November 23, 2024

सरकार द्वारा सोनीपत के तहसीलदार को सस्पेंड करने से नाराज हरियाणा के तहसीलदारों, पटवारियों और सभी कानूनगो ने बांधी काली पट्टी, रोष जता दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, फ़तेहाबाद में विरोध जता रहे तहसीलदारों पटवारियों और कानूनगो ने काली पट्टी बांधकर एडीसी को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन के जरिये सरकार से की सोनीपत के तहसीलदार डॉ.मनोज अहलावत का निलंबन रद्द करने की मांग

हरियाणा रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन के उपप्रधान एवं फ़तेहाबाद के तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया ने कहा- सरकार ने बिना किसी जांच के और बिना कोई पक्ष जाने द्वेष भावना से सिर्फ एक नेता की शिकायत पर सोनीपत के तहसीलदार और हमारी एसोसिएशन के प्रधान डॉ. मनोज अहलावत को किया है सस्पेंड

सरकार ने 22 तारीख तक यदि सोनीपत तहसीलदार मनोज अहलावत का निलंबन रद्द नहीं किया तो सभी तहसीलदार पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चले जाएंगे, सरकार इस तरह से किसी नेता के कहने पर किसी अधिकारी के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं कर सकती, अधिकारी का पक्ष भी सरकार को सुनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *