पंजाब के बाद हरियाणा में पशु लंपी स्किन बीमारी फैल चुकी है। हरियाणा के यमुनानगर में इस बीमारी से अबतक 20 गायों की मौत हो चुकी है। अब तक जिले में 8800 गांय इस बीमारी की चपेट में आई है। जिसमे से 4 हजार से अधिक इस बीमारी से रिकवर हो चुकी है।
वही दूध उत्पादन पर भी इसका खासा असर पड़ा है।हालांकि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने ये स्पष्ट किया है कि इस बीमारी से गायों के दूध पर फर्क नही पड़ेगा। दूध को उबाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दूध न इस्तेमाल करने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है लेकिन दूध इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि उस तक वायरस नही पहुंचता। पशुपालन अधिकारी डॉक्टर सतबीर ने बताया कि हमारा विभाग पूरी तरह अलर्ट है और गांयो कि जाँच भी की जा रही है। हालाकि केस बड़ रहे है लेकिन रिकवर भी हो रहे है।
गांवों में इस बीमारी का असर है और अकेले यमुनानगर जिले में 8800 गायें इस बीमारी से संक्रमित मिली हैं। अब तक 20 गायों की मौत हो चुकी है। सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग के अधिकारी दिन रात फील्ड में है ।