पलवल के गांव असावटी में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक आरएमपी डॉक्टर को पहले जमकर पीटा। लेकिन जब वह नहीं मरा, तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई थी।
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मथुरा (यूपी) के गांव सिहोरा नंगला बंजारा निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा भाई 47 वर्षीय ओमबीर आरएमपी डॉक्टर है। जोकि अपने परिवार सहित असावटी स्थित रोशन कॉलोनी में मकान बनाकर रहता था। मृतक के भाई ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भाई का पड़ोस में रहने वाले सतपाल, सतपाल की मां सुनीता, सतपाल के भांजे व सतपाल के साले सुरज से झगड़ा चल रहा था। पीडि़त का आरोप है कि करीब एक माह पूर्व भी उक्त लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी।
जिसकी शिकायत भी उन्होंने थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से की। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीडि़त का आरोप है कि सतपाल शराब पीकर उसके भाई को पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था। पीडि़त का कहना है कि उसकी भाभी (मृतक ओमबीर की पत्नी) रक्षाबंधन पर्व पर अपने माईके गई थी, घर पर अकेला उसका भाई ओमबीर ही था। पीडि़त का कहना है कि 17 अगस्त को करीब साढ़े दस बजे उसे सूचना मिली की उक्त लोगों ने ओमबीर की चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है।
पीडि़त अपने साथ परिवार व रिस्तेदारों को लेकर असावटी गांव पहुंचे। तो देखा की उसका भाई ओमबीर घर के बरामदे में खुन से लथपथ मृत पड़ा हुआ था। उन्होंने घर के अंदर देखा तो घर के दरवाजे खुले हुए थे और अंदर रखी संदुक का ताला खुला हुआ व सामान फैला हुआ पड़ा था। संदूक में जेबरात बगैरा रखे हुए थे, जो गायब थे और उसके भाई का मोबाइल भी गायब है और फोन करने पर स्वीच ऑफ दिखा रहा है। पीडि़त का आरोप है कि उक्त लोगों ने ही उसके भाई की गला दबाकर व चोटें मारकर बीती रात हत्या की है।
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस की एक टीम हत्यारोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है, फिल्हाल हत्यारोपी घरों से फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।