डेयरियों से नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को निगम की टीम ने दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में डेयरियों से नालियों में गोबर बहाने पर तीन डेयरी संचालकों के चालान किए। वहीं, उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि वे दोबारा नालियों में गोबर डालते मिले तो उनकी डेयरियों को सील कर दिया जाएगा।
दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में बार बार पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। कई बार मेयर मदन चौहान के निर्देशों पर कॉम्पलेक्स से पानी की निकासी कराई गई।
इस दौरान मेयर चौहान ने डेयरी संचालकों को नालियों में गोबर न बहाने के निर्देश दिए। लेकिन फिर भी कुछ डेयरी संचालक गोबर को नालियों में बहा रहे हैं। जिससे नालियां व नाले ब्लॉक हो रहे है। मंगलवार को मेयर मदन चौहान ने दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स का अचानक निरीक्षण किया तो कई डेयरी संचालक गोबर को पानी के पाइप से नालियों में बहाते हुए मिले। जिसके बाद मेयर चौहान ने सीएसआई हरजीत सिंह व एसआई अमित कांबोज को डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और भविष्य में नालियों में गोबर बहाते मिलने पर डेयरी को सील करने के निर्देश दिए गए थे।
बुधवार को एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सतबीर सिंह व अन्य की टीम दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स का दौरा किया। इस दौरान तीन डेयरी संचालक पानी से नालियों में गोबर बहाते हुए मिले। जिनके एसआई प्रदीप दहिया व एएसआई सतबीर सिंह ने मौके पर ही चालान किए। वहीं, उन्हें चेतावनी दी कि यदि अब के बाद वे दोबारा गोबर नालियों में बहाते हुए मिले तो उनकी डेयरियों को सील कर दिया जाएगा। मेयर मदन चौहान ने कहा कि डेयरी संचालकों को आह्वान किया कि वे अपनी डेयरियों में थ्री पौंड सिस्टम बनवाए। थ्री पौंड सिस्टम बनने से गोबर नालियों में नहीं जाएगा और पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।