केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा कि जिन जिलों में लम्पी स्किन बीमारी से पीड़ित पशु हैं, उन जिलों में सबसे पहले वैक्सीनेशन करवाया जाए. ताकि दूसरे जिलों में इस बीमारी का फैलाव रोका जा सके. श्री पुरूषोत्तम रूपाला मंगलवार को चंडीगढ़ में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों की बैठक में ये आदेश दिए. वहीं इस मौके पर हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल भी मौजूद रहे.
पुरूषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जिस में उन्होंने लम्पी स्किन बीमारी पर चिंता जताते हुए कहा कि अभी हरियाणा के 8 जिले इस गंभीर बीमारी से बचे हुए हैं, जहां अभी तक कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है. इसके अलावा जिन जिलों में इस बीमारी का प्रभाव है.
उन जिलों के पशुओं को केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लम्पी स्किन वैक्सीनेशन किया जाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार इस बीमारी से निपटने के प्रति बेहद गंभीर है. खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल बीमारी से प्रभावित जिलों की समीक्षा का कार्य कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वैक्सीनेशन के लगने से इस बीमारी पर जल्द काबू पा लिया जाएगा.