कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करते हुए फैसला लिया गया है कि अब यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी परीक्षा में उत्तर पुस्तिका पर हिंदी में भी जवाब दे सकते हैं जिससे तकरीबन छह हजार विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
हालांकि विधि विभाग में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने पिछले साल ही यह मौका दे दिया था। अब इसी पहल पर आगे बढ़ते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने सभी विषयों के विद्यार्थियों को यह सुविधा देने का फैसला लिया है।
इस फैसले के लागू होने के बाद अब साइंस, तकनीकी या अन्य विषयों में पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी भी परीक्षा में आए प्रश्नों के उत्तर हिंदी में दे सकता है।