हरियाणा के चर्चित आइएएस अधिकारी अशोक खेमका ने इस बार फिर ट्वीट बम फोड़ा है। इस बार उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के मु्फ्त चुनावी वादों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव में कुछ राजनीतिक दल मुफ्त रेवड़ी का वादा करते हैं। क्या यह रेवड़ी मुफ्त होती है या फिर इसकी कीमत जनता को चुकानी पड़ती है।
खेमका अक्सर विभिन्न मुद्दों पर ट्वीट के जरिए अपनी बात रखकर सियासी गलियारों और अफसरशाही में हलचल पैदा करते रहते हैं।
खेमका के इस ट्वीट को आम आदमी पार्टी पर हमले से जोड़कर देखा जा रहा है जो मुफ्त बिजली-पानी की बात करती है। हालांकि पिछले दिनों यह चर्चाएं भी उड़ी थी कि खेमका स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।