पलवल के नजदीक पृथला औद्योगिक क्षेत्र एनसीआर में रेल कनेक्टिविटी का हब बनेगा। इसके लिए रेल मंत्रालय ने दिल्ली मुंबई रेल फ्रेट कारिडोर को पृथला में पलवल रेल लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।
इतना ही नहीं कुंडली-मानेसर-पलवल तक बनने वाले 121 किलोमीटर लंबी दोहरी रेल लाइन का जुड़ाव भी सीधे पलवल स्टेशन से होगा। 3.5 किलोमीटर लंबे इस जुड़ाव से पृथला में रेल फ्रेट कारिडोर सामान्य रेल लाइन का भी हिस्सा बन जाएगा।
खबरों के अनुसार यह हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर द्वारा बनाया जाएगा। इन दोनों रेल लाइन के बूते ही पृथला औद्योगिक क्षेत्र रेल कनेक्टिविटी का हब बनेगा।