हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल आज अमित पंघाल के स्वागत समारोह में रह तक पहुंचे जहां उन्होंने अमित पंघाल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी उन्होंने तमाम उन खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम में मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहेगा ।
उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति की तारीफ करते हुए कहा कि यह पूरे देश में सबसे अच्छी नीति है जिसका परिणाम हम सबके सामने है लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए सरकार वह तमाम सुविधाएं नहीं दे पाई जो उन्हें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एक विधायक एक पेंशन का कानून नहीं बनाएगी बल्कि विधायकों को खुद पेंशन छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी जो एक से ज्यादा पेंशन ले रहे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में तिरंगे को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तिरंगे को व्यक्तिगत मानती है साथ ही 2017 में प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए परण पर जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2022 तक हर भारतीय को घर मिलेगा, दो करोड़ नौकरियां हर साल दी जाएंगी ,किसान की आय दुगनी होगी इस सवाल के जवाब में कृषि मंत्री कुछ स्पष्ट नहीं बोल पाए ।