September 20, 2024
cm monohar lal khattar

स्मार्ट सिटी योजना में शामिल फरीदाबाद महानगर में पिछले छह साल में सिर्फ एक ही योजना पूरी हुई है। केंद्र सरकार ने 930 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं को मंजूरी दी हुई है, लेकिन इनमें से सिर्फ एक करोड़ सात लाख रुपये का मोबिलिटी प्लान ही पूरा हो पाया है।

खबरों के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के एक सवाल के जवाब में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता ने यह जवाब दिया है।

गुप्ता ने बताया कि 928.97 करोड़ की बाकी 44 योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अपने हिस्से के 588 करोड़ रुपये भी दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *