हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने जिला यमुनानगर के हल्का रादौर के बुबका गाँव में राक्षी नदी के हेड पर जाकर आज राक्षी नदी में पानी का निरंतर बहना सुनिश्चित किया व ऊंचा चांदना से बहती सरस्वती नदी का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया की इन नदियों में लगातार सरस्वती नदी का पानी प्रभावित हो रहा है जिससे वाटर लेवल अब काफी ऊपर आ गया है और वाटर लेवल ऊपर आने से किसानों को खेती करने में काफी आसानी हो रही है, पहले यहां पर गर्मियों में जून जुलाई माह में वाटर लेवल काफी नीचे चला जाता था परंतु इस बार सरस्वती नदी में पानी प्रवाहित होने से वाटर लेवल बढ़ा हुआ है, इसके पश्चात डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह सरस्वती नगर पहुंचे व सरस्वती सरोवर का जायजा लिया।
सरस्वती नगर में श्रद्धालुओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया व बहुत से नए सुझाव भी दिए जिस पर डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया व कहा कि सरस्वती सरोवर सरस्वती नगर में जल्दी ही कई विकास कार्य शुरू करवा दिए जाएंगें।
सरस्वती बोर्ड लगातार प्रयास में है कि सरस्वती नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके और उसमें कई प्रकार की योजनाओं पर कार्य चल रहा है, इससे पहले सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूम्मन सिंह किरमिच के सरस्वती नगर सरस्वती धाम पर पहुंचने पर उपस्थित सरस्वती नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया।