April 21, 2025
prof sanpat singh

हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा-जजपा गठबंधन के संभावित उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व वित्त एवं बिजली मंत्री प्रो. संपत सिंह ताल ठोंक सकते हैं। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कराई गई प्रो. संपत सिंह की मुलाकात के साथ ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं।

प्रो. संपत सिंह इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में मंत्री थे। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हुए और फिर भाजपा में गए। किसान संगठनों के आंदोलन के समर्थन में संपत सिंह ने भाजपा छोड़ दी थी। अब उनकी किसी भी दिन विधिवत कांग्रेस में वापसी संभव है।

कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद आदमपुर सीट खाली हुई है। कुलदीप बिश्नोई दो दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने आदमपुर के उपचुनाव में अपने बेटे भव्य बिश्नोई के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा का हर फैसला मंजूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *