हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें।
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से मिलनी आरम्भ होगी जो 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी। महिलाओं को यह सुविधा साधारण बसों में दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिला उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। सरकार ने पिछले सालों की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है।