April 21, 2025
murder
झज्जर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गइ्र। मृतक महिला की पहचान गुरूग्राम निवासी राजवती पत्नी मोहनलाल के तौर पर हुई है। हादसे में महिला सुमन व अन्नु भी
घायल हुई है। जिनका उपचार झज्जर के नागरिक अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी अनुसार गुरूवार को एक ऑटो गुरूग्राम से वाया झज्जर होकर दुल्हेड़ा गांव के लिए चला था।
जब यह ऑटो झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर ही बाईपास के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार के चलते ऑटो पलट गया। ऑटो में आधा दर्जन लोग सवार थे,जोकि दुल्हेड़ा गांव जा रहे थे। ऑटो पलटने वाले इस हादसे में राजवती नामक महिला की गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सुमन व अन्नु भी घायल हुई है।
उनकी हालत खत्तरे से बाहर बताई जाती है। इनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मृतक महिला के शव का शहर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *