खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाडिय़ों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। जिला का यदि कोई खिलाड़ी किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक आवेदन करने में असमर्थ रहा हो तो वह अब 20 अगस्त तक अपना आवेदन खेल विभाग के स्थानीय कार्यालय में जमा करवा सकता है।
विभाग द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के कॉलेज व स्कूल के खिलाडिय़ों तथा 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले खिलाडिय़ों से वर्ष 2021-2022 (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022) के दौरान राज्य या राष्ट्रीय अथवा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के अनुसार स्कोलरशिप/छात्रवृति प्रदान करने के लिए गत 20 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गये थे।
निर्धारित तिथि तक यदि किसी कारणवश जिला का कोई खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र जमा नहीं करवा सका तो वह अब आगामी 20 अगस्त जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकता है।