अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल एवम प्रमुख हरियाणा राज्य एन्टी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरों श्रीकान्त जाधव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन में 29 जुलाई 2022 को नशा तस्करी के मामले में हरियाणा राज्य एन्टी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरों के पुलिस दल ने निरीक्षक श्री केवल सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र साहा चैक से आरोपी रिन्कू निवासी शान्ति नगर अम्बाला शहर व अंकित कुमार निवासी पटेल नगर अम्बाला शहर को 800 इंजैक्शन बूपरोफाइन व 800 इंजैक्शन फिनरामाइन कुल 1600 इंजैक्शन सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।
आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया व आरोपी रिन्कु का 05 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ। आरोपी रिन्कू एक माह पहले ही जमानत पर आया है। आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में मुकदमा नं0 18 दिनाक 08 फरवरी 2021 एन0डी0पी0एस एक्ट के अन्तर्गत नशीले इंजैक्शन से सम्बन्धित मामला दर्ज है व थाना अम्बाला शहर में मुकदमा नं0 144 दिनांक 08 मई 2016 धारा 160 आई0पी0सी0 के अन्तर्गत दर्ज है।
29 जुलाई 2022 को हरियाणा राज्य एन्टी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है और सहारनपुर से लेकर साहा से होते हुए अम्बाला शहर जाएगें। सूचना के आधार पर हरियाणा राज्य एन्टी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र साहा चैक के पास नाकाबन्दी की।
नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपियों की तलाशी लेने पर उनसे 800 इंजैक्शन बूपरोफाइन व 800 इंजैक्शन फिनरामाइन कुल 1600 इंजैक्शन बरामद हुए। आरोपियों की पहचान आरोपी रिन्कू निवासी शान्ति नगर अम्बाला शहर व अंकित कुमार निवासी पटेल नगर अम्बाला शहर के रूप में हुई जिन्हें नशीले इंजैक्शन सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया गया।