चण्डीगढ पहुँचे देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में पंजाब और दिल्ली से ड्रग्स आ रहा है। दोनों राज्यों के साथ लगते जिलों में नशा एक समस्या बन गया है। उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अमित शाह के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा तस्करी के खिलाफ ठोस नीति बनाने का आग्रह किया।
सीएम ने कहा कि नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं पर यूनीक सीरियल नंबर और बार कोड हो, इससे इन्हें ट्रैक करने में मदद मिलेगी। शाह ने कहा कि नशा बेचने वालों का नेटवर्क पूरे देश में है, इसलिए सामूहिक लड़ाई लड़ने की जरूरत है। युवा हमारी बड़ी ताकत हैं।
हरियाणा में हर महीने एनडीपीसी एक्ट में 200 से अधिक मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। पुलिस ने जून 2022 तक 253 ड्रग तस्करों की करीब 32 करोड़ की काली कमाई की जब्त की है। 13 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के 13 जिलों में 142 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। हर जिले के सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का लक्ष्य है।
शाह ने कहा कि फॉरेंसिक लैबोरेट्री को अपग्रेड करने का लक्ष्य है ताकि ड्रग्स की जल्दी से जल्दी रिपोर्ट आ सके और आरोपियों को डिफॉल्ट बेल न मिले। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को अनदेखा नहीं कर सकते।
हरियाणा में कार्रवाई
हरियाणा पुलिस ने तेलंगाना, उड़ीसा, मध्यप्रदेश जैसे सुदूर राज्यों के दुर्गम इलाकों से भी नशा तस्करों को पकड़ा है। पिछले एक साल में 2661 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जून 2022 तक 253 ड्रग तस्करों की करीब 32 करोड़ की काली कमाई की जब्त की है। 13 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के 13 जिलों में 142 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। हर जिले के सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का लक्ष्य है।