आइएमडी के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 1 जून से 30 जुलाई सुबह तक 294.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है जो सामान्य वर्षा (199.3 मिलीमीटर) से 48 प्रतिशत अधिक है। राज्य के अम्बाला व फरीदाबाद को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
कल रात जहां बादल छाए हुए थे वहीं आज दिन की शुरूआत धूप से हुई है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाब का क्षेत्र व मानसून टर्फ सामान्य स्थिति में बने रहने के कारण इन मौसमी सिस्टमों से मानसून की सक्रियता हरियाणा में 3 अगस्त तक बने रहने की संभावना है
जिससे राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है।