मॉडल टाउन स्थित मेयर हाउस पर हर वीरवार व शुक्रवार को शहरवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समस्या निवारण सत्र लगाया जा रहा है। जहां मेयर मदन चौहान लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करा रहे हैं। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया जा रहा है। लेकिन कुछ जटिल समस्याओं के समाधान में समय लगता है। इसी कड़ी में वीरवार को मेयर हाउस में लगाए गए समस्या निवारण सत्र में मेयर मदन चौहान ने विभिन्न कॉलोनियों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। समस्या सुनने के साथ ही मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान कराने के निर्देश दिए।
वीरवार को आजाद नगर की गली नंबर आठ के लोगों ने पानी निकासी की समस्या रखी। मेयर मदन चौहान ने उन्हें बताया कि आजाद नगर की सभी गलियों में दो करोड़ 82 लाख की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनों के निर्माण का कार्य चल रहा है। कई गलियों में यह काम पूरा हो चुका है। जो गलियां रह गई है, उनमें भी जल्द ही स्टॉर्म वाटर ड्रेन डाली जाएगी। इसमें गली नंबर आठ भी है। यहां भी दो-चार दिन में पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा। इस पर गली के लोगों ने मेयर मदन चौहान का धन्यवाद किया।
इसके सुंदर नगर व सरोजनी कॉलोनी के लोगों ने गलियों के निर्माण की समस्या रखी। वहीं, ससौली, जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी, आईटीआई व अन्य स्थानों से पहुंचे लोगों ने भी अपनी विभिन्न समस्याएं रखी। मेयर मदन चौहान ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर बात कर समस्याओं का तुरंत समाधान कराने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि समस्या निवारण सत्र में शहरवासियों की नगर निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली व अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जा रहा है। हमारा प्रयास सत्र में आने वाले हर शहरवासी की समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट करना है।
सत्र में सफाई व स्ट्रीट लाइट, क्षतिग्रस्त व कच्ची गलियों, सीवरेज ब्लॉक व नालियों की सफाई संबंधित समस्याएं भी सामने आ रही हैं। सफाई, स्ट्रीट लाइट व कचरा उठाने की समस्याओं का 12 घंटे के भीतर समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त गली, नाली बनाने व सीवरेज जाम व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर समाधान कराने के निर्देश दिए जा रहे है।