महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा थाना की बिल्डिंग के पीछे विभिन्न 22 मामलों में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब ,देसी शराब व बीयर की 500 बोतलों को नष्ट करने के लिये न्यायालय के आदेश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नारायण दत को नियुक्त किया गया था। जिस पर मौके पर प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इन बोतलों को नष्ट किया गया।
थाना माल खाना इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि विभिन 22 मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई थी और काफी लंबे समय से यह थाने के मालखाना में रखी हुई थी | इन शराब की पेटियो को नष्ट करने के लिये गड्डा खुदवा कर उसमे दबाकर नष्ट किया गया है ।
पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर आज इन 500 शराब की बोतलों को नष्ट किया गया है जिनमें अंग्रेजी व देसी की शराब की पेटिया शामिल हैं। कुल शराब की बोतलों की संख्या 500 है ओर इन्हे नष्ट किया गया है ।