हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल ने नशा का कारोबार करने वालों तथा नशामुक्ति अभियान को एक जनता की मुहिम बनाने के लिए 9050891508 टोल फ्री नंबर जारी किया है।
राज्य सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार नशामुक्त हरियाणा बनाने के लिए एक टोल फ्री नंबर 9050891508 को जारी किया है। यह नंबर सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर डिस्पले किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस टोल फ्री नंबर पर नशा का अवैध कारोबार करने वालों के बारे में सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले के नाम को गोपनीय रखा जाएगा।
नशीला पदार्थ और दोषी पकड़े जाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाता है। कोई व्यक्ति नशा की आदत को छोड़ ना चाहता है तो उस कार्य में भी यह ब्यूरो पीडि़त की मदद व उसके पुनर्वास में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि आमजन को नशा मुक्ति के लिए जागरूक होकर एक अभियान चलाना होगा, तभी इस प्रकार की सामाजिक बुराई पर विजय प्राप्त की जा सकती है।