April 19, 2025
IMG_20220722_095458__01

रोटरी क्लब अम्बाला मिडटाऊन एवं जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा वन विभाग के सहयोग से अम्बाला छावनी के बाल भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डॉ बलप्रीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हैरतजीत कौर ने शिरकत की । अतिथिगण के साथ रोटरी क्लब की अध्यक्षा डॉ किरन आंगरा एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर बाल भवन में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों एवं एमडीएसडी गर्ल्स कालेज की एन‌एस‌एस वालंटियर्स ने इस मुहिम में भाग लेते हुए पौधारोपण किया।

डॉ बलप्रीत ने मौजूद को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अवश्य करें। रोटरी क्लब की ओर से प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन राकेश मक्कड़ ने सभी मौजूद को नशा मुक्ति एवं पौधारोपण की शपथ दिलाई एवं अतिथिगण का इस मुहिम में योगदान हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।  अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को आयोजकों की ओर से पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब की ओर से रोटेरियन कुलवंत सिंह वालिया, डॉ सुरजीत आंगरा, राजन गौसाईं, करूणा गौसाईं, सह बाल कल्याण अधिकारी अशोक वर्मा सहित स्टाफ एवं वालंटियर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *