कैथल के दौरे पर हैं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इसी कड़ी में दुष्यंत चौटाला कैथल के गांव चंदाना व के निजी स्कूल में पहुंचे जहां पर कुछ लोगों ने जननायक जनता पार्टी को ज्वाइन की. पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है और जहां जहां हमें पहले से अपडेट थी कि भारशिव से पानी इकट्ठा हो सकता है और जलभराव की स्थिति बन सकती है वहां पर हम लोगों ने साडे 400 करोड रुपए की बजट से पंपिंग लगाने का काम और पाइप बिछाने का काम किया ताकि प्रदेश वासियों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े.
परंतु उसके बावजूद कुछ नई जगह निकल कर आई है जहां पर पानी इकट्ठा हो गया है इसका कारण मैं नए हाईवे का बनना हो या इलाके का निचला होना है इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसकी विजिट करके उन्हें चिनित किया जाए और पानी निकालने का काम जल्द किया जाए इसके लिए जो भी संसाधनों की जरूरत होगी सरकार उपलब्ध करवाएगी मेरी जानकारी में 4 जिलों में कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर पानी भरा हुआ है जल्द ही इसका हल कर दिया जाएगा लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा
मेवात में हुई डीएसपी की हत्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेवात में जो घटना हुई है वह पूरी तरह निंदनीय है हमे गहरा दुख है और यह घटना ऐसे इलाके में हुई जहां पर माइनिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पत्रकारों ने पूछा कि राजनीतिक माहौल आज की परिस्थितियों में आपके अनुकूल नहीं है इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे ना तो किसी चीज का लालच है और ना ही मैं किसी चीज के पीछे पड़ा करता हूं.
संगठन ने मेरी जिम्मेदार लगाई हमने काम किया हम चुनाव जीत के आए हमने अपनी सरकार में हिस्सेदारी ली और जनहित में लोगों का काम करवा रहे हैं इसका परिणाम यह है कि आज एमएसपी 13 फसलों पर दी जा रही है बुढ़ापा पेंशन ₹2500 दी जा रही है और इस को आगे बढ़ाने का भी काम करेंगे इसी तरह और और भी हमने काम किए हैं चाहे वह महिलाओं की बात हो चाहे अन्य छोटे वर्ग की है. जो हम चुनाव में वायदा करके आए थे उन कामों को पूरा कर रहे हैं और कुछ काम कर भी हुए हैं