November 23, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला छावनी शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये लोगों की शिकायतों को सुना और शिकायतों को सुनने के उपरांत सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने इस दौरान पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों पर सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों को फोन  कर शिकायतों का निपटान करने के निर्देश भी दिये।

हिसार से आये एक व्यक्ति ने दहेज के मामले में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी लडक़ी को प्रताडि़त करने बारे तथा मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किये जाने बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी हिसार को फोन करके सख्त निर्देश दिये कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार फतेहाबाद से आये भाई-बहन ने उनकी बहन की हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया।

इस मामले में भी गृहमंत्री ने एसपी फतेहाबाद को  फोन करके आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। यमुनानगर से आये एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर कुछ नशेडिय़ों ने आकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और दुकान से कैश भी चुरा लिया। मामले में पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नही हुई।

इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी यमुनानगर को शिकायत मार्क करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पानीपत से आये एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके लडक़ा जब खेत में काम कर रहा था, तब कुछ युवकों ने आकर उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस में शिकायत देेने के बावजूद भी कार्रवाई नही हो रही। हांसी से आये एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी लडक़ी को जबरन उठा लिया गया है और पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *