September 20, 2024
बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जग्गा ने बताया कि रोहतक में 500 एकड़ जमीन पर देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनने जा रहा है। उद्योगपतियों को यहां पर तमाम तरह की सुविधाएं देने का वायदा सरकार की तरफ से किया गया है। उन्होंने बताया कि रोहतक के फुटवियर पार्क में बनने वाली फैक्ट्रियों में एक तरफ जूता उद्यमियों को प्लाट खरीदने पर 80% स्टांप ड्यूटी में छूट का वायदा सरकार की तरफ से किया गया है।
तो वही यहां बनने वाली फैक्ट्रियों में 10% जगह पर लेबर के लिए रिहायशी क्वार्टर बनाने की भी छूट देने का दावा सरकार की तरफ से किया गया है। ऐसा होने से लेबर फैक्ट्री के अंदर ही रहकर काम कर सकेगी और ज्यादा प्रोडक्शन करने में सहयोग दे सकेगी।
सुभाष जग्गा ने बताया कि रोहतक में बनने वाले फुटवियर पार्क में 450 मीटर से 20 एकड़ तक के प्लाट उद्योगपति खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं प्लाट की पेमेंट 45 दिन के अंदर करने पर 10% डिस्काउंट का फायदा भी उद्योगपतियों को दिया जाएगा। बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर एसजीएसटी में जूता उद्योगपतियों को रियायत देने की मांग की थी।
जिस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें एसजीएसटी में 50% रियायत देने का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति देने का आश्वासन भी उद्योगपतियों को मिला है।
बहादुरगढ़ की एक जूता फैक्ट्री के मालिक पवन जैन ने बताया कि रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बनने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। बहादुरगढ़ और रोहतक में पहले ही जूते बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए सेंटर खुले हुए हैं। जहां से कोर्स करने के बाद प्रदेश के युवा आसानी से 20 से 25 हजार रुपये की नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर साल अकेले बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क से 20 से 22 हजार करोड़ रुपए का व्यापार उद्योगपति करते हैं।
अब रोहतक में जब देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बनने जा रहा है। तो यह व्यापार और भी ज्यादा बढ़ेगा। अकेला बहादुरगढ़ देशभर में 60% से ज्यादा लोन लेदर शूज की सप्लाई करता है। इसके बावजूद भी चाइना से जूता इंपोर्ट किया जाता है। रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनने पर चाइना पर निर्भरता कम होगी और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *