September 20, 2024

फरीदाबाद पुलिस की एनआईटी जोन की साइबर थाना पुलिस को 24 जून को एक शख्स ने शिकायत की की उससे एयर एशिया एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ₹680000 का फ्रॉड किया गया है। सूचना पाकर साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद उत्तर प्रदेश से जबकि बाकी तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर, 1 मोबाइल फोन, 1 चेक बुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपए बरामद भी किए। साइबर थाने के एसएचओ बसंत कुमार ने बताया कि यह गिरोह पिछले करीब डेढ़ साल से ऑपरेट कर रहा था । पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं ही है हालांकि इस मामले में एक आरोपी नेहा की गिरफ्तारी बकाया है।

पुलिस के मुताबिक अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार यह 335 लोगों से ठगी कर चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल है। आरोपी हरियाणा में भी साइबर ठगी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *