September 20, 2024

अग्निपथ योजना पर भाजपा नेत्री व महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को आमजन की सोच का कोई सरोकार नहीं है, नेगेटिविटी राजनीति कर रहा है। युवाओं में सेना में भर्ती होने का जज्बा व जोश है, बावजूद इसके विपक्ष युवाओं को भटका रहा है। वहीं आर्मी भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले द्वारा आगामी भर्ती के लिए युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में जागरूक कर रहे हैं। युवा भी अग्निपथ योजना के तहत होने वाली पहली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

बबीता फौगाट ने चरखी दादरी में नशा मुक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मीडिया से बातचीत की। बबीता ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है, विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीति जाने के भय से युवाओं को बरगला रहा है। उन्होनें कहा कि युवाओं को सेना में भर्ती केचार वर्ष से मतलब नहीं बल्कि सेना में जाने का जज्बा बना हुआ है। युवाओं को अग्निपथ योजना के माध्यम से देश सेवा का मौका मिल रहा है। युवा अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने के लिए आगे आ रहे हैं।

वहीं कोरोना काल में सेना भर्ती नहीं होने पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को भर्ती में छूट दी है। अग्निपथ योजना देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कारगर साबित होगी। बबीता फौगाट ने कहा कोरोना काल के बाद पहली बार अग्निपथ योजना के तहत हो रही सेना भर्ती में विपक्ष की बोलती बंद हो जाएगी।

वहीं सेना भर्ती के लिए युवाओं ने काफी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है। युवा नेहा, राहुल व हरीश ने बताया कि अग्निपथ योजना बेहतर है, इस योजना से उन्हें सेना में जाने का मौका मिलेगा और वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेंंगे। भर्ती चाहे चार वर्ष के लिए हो या फिर ज्यादा वर्षों के लिए, उनके लिए सिर्फ देश सेवा का जज्बा है। उधर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले लगातार युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

कर्नल का कहना है कि युवाओं को प्रोटेस्ट की बजाए अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर सेना की भर्ती में शामिल होना चाहिए। ताकि उनका भविष्य बन सके और देश सेवा कर सकें। सेना में आईटीआई व अन्य तकनीकी कोर्स करने वालों को विशेष वरियता दी जा रही है और भर्ती में युवाओं को इस बार छूट भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *