April 20, 2025
arrest police

विजिलेंस टीम नारनौल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है इसी कड़ी में कल थाना शहर महेंद्रगढ़ में कार्यरत एक एसआई को केस के सिलसिले में पैसे मांगने को लेकर गिरफ्तार किया गया उसके साथ ही पुलिसकर्मी को पैसे का लेनदेन करने वाले बिचौलियों को भी विजिलेंस टीम ने पकड़ा है देर शाम आरोपियों को राज्य चौकसी ब्यूरो शाखा नारनौल लाया गया और देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

टीम के इंचार्ज नवल किशोर शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एसआई सत्यपाल किसी केस में शामिल जांच करने के लिए रुपए की मांग कर रहा है। जिसको लेकर एक टीम गठित कर पैसे मांगने वाले एसआई और उसका लेनदेन करने वाले एक बिचौलियों को पकड़ा गया है पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि एसआई सत्यपाल ने जिससे पैसा मांगे तो उसे यह कहा था कि वह सीधे पैसे नहीं लेंगा और अपने एक बिचौलियों के माध्यम से पैसे लेने को कहा गया था और ऐसा ही हुआ लेकिन टीम की मुस्तैदी के चलते दोनों हमारी पकड़ से बच नहीं पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *