
BKU president Gurnam Singh Charuni joins ongoing dharna of farmers in Kaithal over non-issuance of tubewell connections on Friday Tribune photo
हिसार के बालसमंद गांव मे खराब फसलों के मुआवजे को लेकर 64 दिन से गांव बालसमंद में चल रहा किसानों का धरना के समापन का फैसला आज शुक्रवार को लिया जाएगा इसके लिए धरना स्थल पर किसानों को पंचायत के लिए बुलाया गया है गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर अनिल गंगवाने 10 दिन में मुआवजा राशि क्षेत्र के किसानों के खातों में भेजे जाने का प्रसाद दिया है जिसके बाद अदालत किसानों ने अपना आंदोलन 1 महीने के लिए स्थगित करने की बात कही है परंतु 1 महीने में मुआवजा ना आया तो अगला धरना डिप्टी स्पीकर के लगाने की बात भी कही है