हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा। विधायकों को धमकी दुबई के एक ही नम्बर से आई है । उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच एसटीएफ को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गृह मंत्री अनिल विज बहादुरगढ़ में स्वीमिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सह सचिव अनिल खत्री से मिलने पहुंचे थे।
उन्होंने बहादुरगढ़ बाईपास पर जाखौदा मोड़ स्थित देशी ढाणी होटल पर समर्थकों से भी मुलाकात की। अनिल विज ने नुपूर शर्मा की जुबान काटने वाले पर भी सीधी बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी की बदजुबानी से प्रदेश का माहौल खराब नही होने दिया जाएगा। जुबान काटने पर दो करोड़ देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अनिल विज ने निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद पंचायत चुनाव जीतने की बात भी कही है ।हालांकि पंचायत चुनाव भाजपा चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी इस बात का खुलकर जवाब नही दिया। विज ने कहा कि इस पर भी जल्दी फैसला लिया जाएगा।