गदपुरी टोल प्लाजा के बाद अब केजीपी एक्सप्रेसवे को अलीगढ़ मार्ग से जोड़ने का मुद्दा गरमा चुका है करीब 41 दिन इगतपुरी टोल प्लाजा पर धरना चलने के बाद टोल हटाओ संघर्ष समिति और टोल कंपनी के बीच समझौता हो गया जिसके बाद अब केजीपी एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ रोड को जोड़े जाने, लोकल वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल फिर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं 22 जुलाई को लघु सचिवालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंपा जाएगा जिसके बाद अगर मांगों पर सहमति नहीं बनाई गई तो फिर अलीगढ़ रोड पर ही लगातार अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
करण सिंह दलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है क्योंकि करीब 6 साल पहले खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा अलीगढ़ मार्ग को केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने को लेकर मंजूरी दी गई थी लेकिन उसके बाद भी आज तक अलीगढ़ मार्ग को जोड़ने का काम शुरू नहीं हो पाया है इतना ही नहीं साल भर पहले खुद बीजेपी के नेताओं ने अलीगढ़ मार्ग को केजीपी से जोड़ने की मंजूरी को लेकर दोबारा से वाहवाही लूटी लेकिन आज तक भी काम शुरू नहीं हुआ है जिसके चलते पलवल शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो इलाके के लोगों के साथ मिलकर वह लगातार धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे ।