पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण माह में कांवड यात्रा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वीरवार को उत्तर प्रदेश -हरियाणा बोर्डर के पुलिस थानों व चौकियों की इंटर स्टेट बैठक हुई। यह बैठक उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर चौकी में हुई। जिसमें यमुनानगर सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र व कलानौर चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश भी पहुंचे। बैठक में कांवड यात्रा के रूट के बारे में चर्चा की गई।
सदर यमुनानगर थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि कांवड के दौरान सबसे अधिक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश की ओर आते हैं। बार्डर पर ही सबसे अधिक लोड रहता है। इसलिए बार्डर से ही रूट डायवर्ट करने की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत औरंगाबाद, कलानौर से रूट डायवर्ट किए जाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। साथ ही अन्य वाहन चालकों को भी जाम में न फंसना पड़े। इसलिए ही इंटरस्टेट बैठक की गई। जिससे उत्तर प्रदेश के सरसावा थाना के इंचार्ज व शाहजहांपुर चौकी इंचार्ज भी शामिल रहे। अब आगे आलाधिकारियों के बीच भी बैठक होगी। जिसमें रूटों पर चर्चा की जाएगी।