राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे से लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य एवं रंगदारी मांगने के आरोपी को जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है
स्टाफ इंचार्ज हाजर खान ने बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपी विष्णु कुमार पुलिस ने शास्त्री पार्क दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इससे पहले भी ठेका लूट सहित 2 मामलों में लिप्त है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि और भी मामलों का खुलासा हो सके
हरे कृष्ण ढाबा संचालक योगी ठाकुर ने बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर 3 मैसेज आए जिसमें किसी ने अपना नाम विष्णु शूटर बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी दी और कहा ढाबा चलाना है तो ₹50000 महीना देना होगा नही तो ढाबा बंद कर दो धमकी के मिलने के बाद ढाबा संचालक में पुलिस को शिकायत दी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को हथीन avt टीम को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले ढाबा संचालक को एक गनमैन सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जिसके उपरांत पुलिस ने पंजाब के रहने वाले विष्णु को शिकंजा कस गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।