प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी को प्रोत्साहन देते हुए किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला में बागों के क्षेत्र को बढ़ाने के लिये विशेष अनुदान योजना लागू की गई है। योजना के तहत उच्च धनत्व पौधे रोपन बागो में (अमरूद, नीबू वर्गीय आदि) 50 हजार रूपये प्रति एकड़ अनुदान राशि का प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
एमआईडीएच स्कीम की गाइड लाइन के तहत पहले साल 30 हजार रूपये व दूसरे – तीसरे साल 10-10 हजार रूपये रख रखाव के लिए अनुदान राशि के रूप में दिए जाएंगे। वहीं टिशूकल्चर खजूर के बाग लगाने पर बागवानी विभाग द्वारा किसानों को 1 लाख 40 हजार रूपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बागवानी के इच्छुक किसान एक्रीडेटेड नर्सरी, टिशूकल्चर लैब व विभाग द्वारा अधिकृत लैब से अपने पौधे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनएचबी अधिकृत नर्सरी की लिस्ट 222.ठ्ठद्धड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ से प्राप्त की जा सकती है। विभागीय स्कीमों का लाभ लेने के लिये किसानों का मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बागवानी फसलों के पंजीकरण सहित विभागीय पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://द्धशह्म्ह् लठ्ठद्गह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर पंजीकरण व पूर्ण दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।