November 23, 2024

हफ्तों से चल रही सियासी उथल पुतल के बीच रविवार से महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ जहाँ सत्र के पहले दिन एक साल से खाली स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट के राहुल नार्वेकर के महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए.

बता दें कि शिंदे गुट और बीजेपी की ओर से पूर्व शिवसेना नेता राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया गया था. समर्थक विधायकों की संख्या गिनकर अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया की गई, जिसमें राहुल को 164 वोट मिले.

राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं, जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी राजन सालवी के समर्थन में 107 वोट पड़े हैं. समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों ने और AIMIM के विधायक ने किसी भी पक्ष में मतदान नहीं किया.

45 वर्षीय राहुल नार्वेकर ने 2019 में मुंबई के कोलाबा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. वह वरिष्ठ एनसीपी नेता रामराजे नाइक-निंबालकर के दामाद हैं, जो महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष भी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *