महेंद्रगढ़ में आज पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के निवास स्थान जयराम सदन पर अग्निवीर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद व रिटायर्ड जनरल डीपी वत्स ने बतौर मुख्यअतिथि सिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने की। मुख्यातिथि के पहुंचने पर पूर्व मंत्री व कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जनरल डीपी वत्स ने अग्निपथ योजना को देशहित में सरकार का महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा युवाओं को भ्रमित होने की बजाय आगमी भर्ती की तैयारी करनी चाहिए।
जो लोग सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचा रहे हैं वो फौज की नौकरी करने के काबिल नहीं क्योंकि सेना के जवान में अनुशासन व आत्मसंयम का होना बहुत जरूरी है। इस योजना से सेना में युवाओं की संख्या बढ़ेगी जिससे की देश का रक्षातंत्र और मजबूत होगा। अग्निपथ स्कीम को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने भी सराहा है। मेरिट के आधार पर देशभर के युवा इस योजना में भाग लेकर हिस्सा बन सकेंगे। कोई जात-पात या धर्म के आधार पर आरक्षण की कोई बात नहीं की गई है। 4 वर्ष की सेवा के पश्चात उनको कौशलता के आधार पर स्थायी किया जाएगा। सेवा समाप्ति के पश्चात स्किल सर्टीफिकेट दिया जाएगा। जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के रास्ते भी खोलेगा।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा रामबिलास शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना का युवा विरोधी नही कर रहे बल्कि विपक्षी दल कर रहे हैं . युवा तो इस योजना को अपना चुका है , भारतीय वायसेना में 3000 पदों पर निकली भर्तियों के लिए अब तक 2 लाख 60 हजार आवेदन पत्र आ चुके हैं। देशहित में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को विपक्षी दल कभी भी कमजोर नही कर सकते हैं ।