हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है की अग्नीपथ योजना के माध्यम से 17 साल के युवाओं को गांव से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है हालांकि दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को अग्नि वीरो की शिक्षा को लेकर भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि 4 साल सेना में नौकरी करने के बाद अग्नि वीरो को जिस तरह से हरियाणा सरकार नौकरी की गारंटी दे रही है उसी तर्ज पर अन्य प्रदेशों की सरकारों से अपील है कि वह भी इनके बारे में विचार करें क्योंकि 4 साल सेना में रहने के बाद फुल ट्रेन युवा मिलेंगे। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रोहतक में एक व्यक्ति के निधन पर शोक सभा में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह के नतीजे निकाय चुनाव में आए हैं उनसे प्रतीक होता है कि कांग्रेस हरियाणा में धीरे-धीरे साफ हो रही है।