अभय चौटाला बोले की अग्निपथ व अग्निवीर नया एजेंडा बीजेपी की केंद्र की सरकार लाई है पहले भी ऐसा एजेंडा लाया था जिसमे देश के किसानों को लगातार 1 साल विरोध करना पड़ा था, उसपर भी पहले संसद में चर्चा हुई होती तो इतना विरोध न होता
अभय ने कहा कि पहले भी सरकार इसलिए लाई थी कि देखना चाहती थी किसान कितना लंबा विरोध कर सकते है. आज इस देश के जवान को देखना चाहते है. अगर देश के जवान 4 साल के लिए भर्ती किए जाएंगे व पेंशन व एक्स सर्विस मैन का उसको न मिले. फिर कोई भी सैनिक देश की सीमा पर नही लड़ेगा
4 साल में कोई ट्रेनिंग नही हो सकती , हर किसी की 1 साल 6 माह में छोटी मोटी ट्रेनिंग होती है. आज अमरीका व रशिया का हाल देख लें क्या है. ये हमारी फ़ौज को भी कमजोर करना चाहते है. हम नही चाहते कि देश के युवाओ को आंदोलन करना पड़े. आज राज्यपाल को ज्ञापन दिया है कि हमारी भावनाओ को केंद्र सरकार तक पहुँचाओ
समय रहते प्रधानमंत्री को इसे वापस लेना चाहिए. हैरानी की बात है कि रक्षा विशेषज्ञ बयान देते है कि इस फैसले को वापस नही लेंगे जबकि रक्षा मंत्री को देना चाहिए. मुख्यमंत्री के गयरेंटी देने पर कहा कि इनपर कौन विश्वाश करता है