अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भिवानी पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 337 आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग दिवस को मान्यता मिली। आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आयुष का अलग विभाग बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा गांव-गांव तक योग और व्यायामशाला बनाई है। हमारी सरकार ने योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया। इसके साथ ही प्रदेश में योग आयोग की स्थापना की गई है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने आयुष की युनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया। इसके साथ ही पंचकूला में आयुष के एम्स बनाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि अगले योग दिवस तक एक बुरी आदत छोड़ने का संकल्प लें। वहीं पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधरोपण करें।