हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को शुक्रवार के दिन डबल बोनांजा दिया। एक ओर जहां सरकार ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (मेल) का रिजल्ट घोषित कर दिया वहीं अब कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का विज्ञापन जारी कर दिया। सरकार के इस फैसले से युवाओं की खुशी डबल हो गई है।
खट्टर ने हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती में अपनी योग्यता के आधार पर चयनित सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही दोहराया कि सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीक़े से भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने भर्तियां निष्पक्ष तरीके से व समय पर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। जल्द ही विज्ञापित पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को आने वाले समय में नौकरियों के ढेरों मौके मिलेंगे।