April 18, 2025
kanwar-pal
हरियाणा में हो रहे निकाय चुनाव में मुकाबला वैसे तो कांग्रेस से है ,पर कांग्रेस मैदान से बाहर है ,वहीं आम आदमी पार्टी  का अभी कोई वजूद नही है ,ये बात हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कवंर पाल गुज्जर ने कही ,उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे दमखम के साथ लड़ रही है ,और भजापा अपने निशान पर लड़ कर चुनाव जीतेगी I
रोहतक सांसद अरविंद शर्मा को स्टेज पर जगह न मिलना और ब्राह्मण समाज के मुद्दा बनाने के पीछे कवंर पाल ने कहा कि हमने जाट पात की पॉलिटिक्स नही की , ब्राह्मण समाज की पार्टी भजापा है , हमारे चार सांसद ब्राह्मण समाज से है , हमने हमेशा काबिलियत के हिसाब से काम किया I
कुलदीप बिश्नोई पर कवंर पाल ने कहा कि कांग्रेस में कुलदीप ही नही और बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे है ,यहां राष्ट्र हित नही है , हमारी पार्टी में आते है ,तो उनका स्वागत है I सोनाली फोगाट पर भी कवंर पाल ने पिछली बार सोनाली को मौका मिला था , जरूरी नही हर बार मौका मिला I
  राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की एक वोट कैंसिल होने पर बोले कवंर पाल  कांग्रेस की वोट किसकी कैंसिल हुई ये विवेक बंसल को पता है , उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि महिला थी या पुरुष ये भी उनको नही पता ,वैसे मेरी ड्यूटी भजापा की वोट को देखना था I पर ये तो तय है कि भजापा कांग्रेस के वोट का राज राज ही रखना चाहती है ,ताकि कांग्रेस के बगावती विधायक का नाम सार्वजनिक न हो I हमारी एक भी वोट कैंसिल नही हुई I
कवंर पाल ने कहा मुख्यमंत्री आवास के नाम पर हो रही राजनीति पर कहा कि  मुख्यमंत्री आवास का नाम कबीर कुटीर होने के पीछे भाव है , उन्होंने एक राजा का उदाहरण भी दिया I गौरतलब है कि कल ही मुख्यमंत्री आवास का नाम बदल जाने पर नवीन जयहिंद ने कल ही प्रेस वार्ता कर कहा था कि मुख्यमंत्री को कबीर की तरह रहना चाहिए ,न कि एयर कंडीशन में क्योंकि कबीर तो कुटिया में रहते थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *