November 22, 2024

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने पूरी तरह से गलत करार दिया है। इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जनता को असल मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार के इशारे पर ईडी यह काम कर रही है। सरकार की ऐसी हरकतों से कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। पूरी ताकत के साथ हमारे नेता इसका सामना कर रहे है।

 

कुमारी सैलजा मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की। सैलजा ने कहा की इ. डी. या सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल सरकार जिस प्रकार से  विरोधियों की आवाज़ बंद करने के लिए कर रही है ऐसा इतिहास में पहले कभी न देखा गया है ! दुनिया में जहां  तानाशाह सरकारें हैं वहां इस प्रकार की बातें सुनने को मिलती हैं! लेकिन भारत के लोकतंत्र में इस तरह की बातों की कोई जगह नहीं है !

लेकिन आज जो राहुल गांधी जी व् उनके परिवार के साथ जो हो रहा है वह लोकतंत्र का गला घोटने के साथ साथ विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश है ,लेकिन हम कांग्रेसजन कभी भी इस देश के लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देंगे! राहुल गांधी जी की आवाज इस तरह के इम्तहानों से और बुलंद होगी और देश के लोगों और लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी जी और भी ताकतवर होकर निकलेंगे !

 

सैलजा ने कहा कि सरकार के इशारे पर ईडी ऐसे केस में राहुल गांधी जी से पूछताछ कर रही जिससे उनका कोई सरोकार नहीं है। ईडी जानबूझकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को निशाना बना रही है। पूरी कांग्रेस अपने नेताओं के साथ डटकर खड़ी है। जल्द ही इसकी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। इस मामले में राहुल व पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी पूरी तरह से पाक साफ हैं।

 

पूरी ताकत के साथ काम करने के आदेश

इससे पहले कुमारी सैलजा ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी को पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जहां भी कांग्रेस की विचाराधारा से जुड़े उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनकी डटकर मदद करें, ताकि उनकी जीत तय हो। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को सरकार के दबाव में आने की जरुरत नहीं है। डटकर पार्टी की नीतियों का जनता में प्रचार करें ताकि आने वाले विस चुनाव में जीत मिल सके। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई।

 

विभिन्न स्थानों पर जताया शोक

पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद कुमारी सैलजा ने अंबाला शहर व छावनी में चार स्थानों पर जाकर शोक भी जताया। कुमारी सैलजा सबसे पहले जैन सोडा वॉटर वाले एडवोकेट राहुल जैन के आवास पर पहुंची। यहां उन्होंने राहुल की मां रीटा जैन के निधन पर शोक जताया। इसके बाद वे कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौहान के पोते की मौत पर भी शोक जताने उनके आवास पर पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार को दुख की इस घड़ी में हौसला भी दिया। इसके बाद कुमारी सैलजा हीरा नगर स्थित कांग्रेसी नेता रुपचंद के घर पहुंची। यहां उन्होंने रुपचंद के साले राजेंद्र कुमार के निधन पर शोक जताया। आखिर में वह तेजेंद्र वालिया के घर पहुंची। यहां उन्होंने उनके भतीजे सहजप्रीत सिंह के निधन पर शोक जताया। साथ ही पीड़ित परिवार को दुख से लड़ने की हिम्मत दी।

 

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान साढ़ौरा की विधायक रेणू बाला, वरिष्ठ नेता किरण बाला जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन, तरुण चुग, बलविंदर पुनिया, यमुनानगर से विस चुनाव लड़ च़ुकी निर्मल चौहान, वेणु अग्रवाल, पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल,कुलदीप सिंह गुल्लू, पार्षद मिथुन वर्मा, वरिष्ठ नेता देवेंद्र वर्मा, सुरजीत पंजोखरा,  युवा नेता इशु गोयल, पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल, अशोक बरतिया, अजैब सिंह, नरिंदर पाली, ख़ुशबिर वालिया, सतपाल मलिक, आशीष टक्कर, अवतार तुर्का, विनोद वालिया, मुकेश शर्मा , सचिन पुनिया, अधिवक्ता सोनिया, आनिका शुक्ला, मोनिका दूमरा, समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *