November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने रविवार देर शाम अम्बाला छावनी में 2.54 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए ‘स्वागतद्वार’ का अपने कर-कमलों से उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री विज ने कहा कि सिंगल शाफ्ट पर बना स्वागतद्वार कैंटीलीवर आकार है जोकि आर्किटेक्चर का उत्कृष्ट उदाहरण है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में बेहद खूबसूरत स्वागतद्वार तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी के प्रवेश करते समय स्वागतद्वार की खूबसूरती को बखूबी निहार सकेंगे। इससे पहले गृह मंत्री विज ने विधिवत तौर पर स्वागतद्वार का उद्घाटन किया। करोड़ों की लागत से तैयार स्वागतद्वार को सिंगल शाफ्ट पर खड़ा किया गया है जोकि कैंटीलीवर आकार का है। इसकी ऊंचाई 50 फुट है और स्वागतद्वार के आसपास बेहद खूबसूरत ग्रीन बेल्ट को भी डिवेल्प किया गया है। यहां पर दो फव्वारे लगाए गए हैं जोकि इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा यहां पर बेहतरीन किस्म का स्टोन लगाया गया है जबकि आकर्षक लाइट्स लगाई गई है जिससे रात्रि में इस स्वागतद्वार की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ रही है। गौरतलब है कि स्वागतद्वार के तैयार होने से अम्बाला छावनी की खूबसूरती अब और भी बढ़ गई है और अम्बाला छावनी में प्रवेश करने वाले लोगों को बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।

खेलों का विश्वस्तरीय ढांचा उपलब्ध कराया, मेरी चाहत विश्व में अम्बाला का नाम रोशन करें खिलाड़ी : अनिल विज

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स का समापन हो रहा है। हमने विश्वस्तरीय खेलों का ढांचा अम्बाला छावनी में मुहैया करा दिया है। ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल, स्पोर्टस होस्टल बना दिया। जल्द ही फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम बनने जा रहा है। अब इसका फायदा तभी है जब अम्बाला के बच्चे इसका लाभ उठा सके। वह चाहते हैं कि अगली बार खेलों इंडिया में अम्बाला के ज्यादा से ज्यादा बच्चे जाएं। श्री विज ने कहा कि वह चाहते हैं कि एशिया गेम्स, ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ एवं अन्य खेलों में भी अम्बाला के बच्चे यहां का नाम रोशन करें। उन्होंने विश्वस्तरीय खेलों का ढांचा तैयार करके दिया है और उसका सही मायनों में अम्बाला के खिलाड़ियों को लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि स्वीमिंग एसोसिएशन अब अगली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता अम्बाला में ही करने की सोच रही है क्योंकि अम्बाला में इतना बड़ा ऑल वेदर स्वीमिंग पूल बनाया गया है जोकि पूरे राज्य में कहीं नहीं है।

राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार, हमेशा नकारात्मक बात करते हैं : अनिल विज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार हैं, वह हमेशा नकारात्मक बातें करते हैं। श्री विज ने राहुल गांधी से प्रश्न पूछते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी बताए कि 8 साल में भाजपा सरकार ने अगर कोई एक भी अच्छा काम किया है तो राहुल गांधी उसके बारे में कुछ सकारात्मक बताए’। वह बताएं कि भाजपा ने कुछ अच्छा काम किया है। मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी  नकारात्मक तो बताते है, मगर, वह राहुल गांधी के मुंह से सुनना चाहते हैं कि भाजपा ने अच्छा (सकारात्मक) कार्य किया। भाजपा ने पाकिस्तान की सीमाओं के अंदर घुसकर पाक को सबक सिखाया, राम मंदिर बनाने का रास्ता प्रश्स्त किया, यह भाजपा ने अच्छा काम किया, या जो भी भाजपा का काम राहुल गांधी को अच्छा लगता हो वह केवल एक काम गिना दें।

कांग्रेस के भीतर ही बड़ा खेल हुआ और कांग्रेस उससे उलझे, हम खुश कि हम दोनों सीटें जीते : अनिल विज

राज्यसभा सदस्यों के चयन पर कुलदीप बिश्नोई को लेकर उठे सवालों पर गृह मंत्री अनिल विज पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, बड़ी प्लानिंग से कोई विधायक वोट खराब करें, यह समझ नहीं आता। यह कांग्रेस के ही कुछ नेताओं को रायपुर ले गए थे वहां जाकर यही ट्रेनिंग दी होगी कि अपनी-अपनी वोट खराब कैसे करनी है। उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार ही यह हुआ होगा, कांग्रेस ने इसे क्यों नहीं पकड़ा। कांग्रेस के ही भीतर बड़ा खेल हुआ है, कांग्रेस ही उससे उलझे, हम तो खुश हैं कि हम दोनों सीटें जीत गए।

यह लोग मौजूद रहे

स्वागतद्वार के उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय पराशर, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, राम बाबू यादव, अनिल कौशल, नरेंद्र राणा, सुरेंद्र तिवारी, कमल किशोर जैन, दीपक भसीन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *