होडल सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंग शेर सिंह ने प्रेस वार्ता कर मिली कामयाबी का खुलासा कर जानकारी देते हुए बताया उनकी टीम लगातार श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मादक पदार्थ तस्करों पर अंकुश लगाए हुए हैं पूर्व में भी उन्होंने करोड़ों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ बरामद की है तथा नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
इसी कड़ी में स्टाफ में तैनात में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान अपनी टीम के साथ बाबरी मोड होडल मौजूद था जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि देवदत्त उर्फ चिन्टू पुत्र दयाराम निवासी पिंगौड हाल गढिया मौहल्ला होडल वा नवेद खाँन पुत्र परवेज खाँन निवासी GT ईन्कलैव जनता फ्लैट मकान न0 1290 दिल्ली हाल खजुरी खास मकान नम्बर 311 श्री राम कालोनी दिल्ली जो मिलकर गांजा पत्ती लाने वा बेचने का काम करते है। जो कुछ दिन पहले देवदत्त ने अपने ट्रैक्टर नम्बर UP-65-AK-0274 बारंग नीला मार्का सोनालिका के पीछे सैफ्टी टैंक सहित गांजा पत्ती लेने के लिए भद्राचलम जिला भद्रादी कोठागुडेम (तेलंगाना) से चरणसिँह पुत्र लालसिँह निवासी गढिया मौहल्ला होडल को भेजा हुआ है। जो देवदत्त उर्फ चिन्टू वा नवेद खाँन ने भद्राचलम से गांजा पत्ती खरीद कर अपने ट्रैक्टर के सैफ्टी टैंक मे डलवाकर ट्रैक्टर सैफ्टी टैंक को चालक चरणसिँह को देकर देवदत्त उर्फ चिन्टू वा नवेद कार नम्बर HR-50-D-7503 मार्का सिवफ्ट VDI बारंग सफेद से ट्रैक्टर वा गांजा पत्ती की पाईलेट करते हुये आ रहे है।
जो देवदत्त वा नवेद खाँन ने गाजां पत्ती से एक पैकेट प्लास्टिक टैप सहित अपनी कार मे सैम्पल के तौर पर गाजां पत्ती को बेचने के लिए अपनी कार मे रखे हुये है। सूचना पर तुरंत पुलिस पार्टी द्वारा उझीना ड्राईवर्जन ड्रैन होडल पर नाका बंदी की। कुछ ही देर में कोसीकला यु.पी. की तरफ से एक सिवफ्ट कार जिसको पुलिस पार्टी ने रूकने का ईशारा किया जो कार चालक ने अपनी कार को वापिस मोडने लगा लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी से कार को चालक वा साथ बैठे सख्श सहित काबु किया। कार HR-50-D-7503 चला रहे युवक की *पहचान देवदत्त उर्फ चिन्टू पुत्र दयाराम निवासी पिंगौड हाल गढिया मौहल्ला होडल के रूप में हुई तथा ड्राईवर के साथ बैठे हुये शक्स की पहचान नवेद खाँन पुत्र परवेज खाँन निवासी GT ईन्कलैव जनता फ्लैट मकान न0 1290 दिल्ली हाल खजुरी खास मकान नम्बर 311 श्री राम कालोनी दिल्ली के रूप में हुई। पीछे-2 आ रहे एक ट्रैक्टर बारंग नीला मार्का सोनालिका जिसमे सैफ्टी टैंक जुडा हुआ था को बैरिकेट लगाकर रूकवाया और ट्रैक्टर पर बैठे चालक को काबु किया।
ट्रैक्टर नम्बर UP-65-AK-0274 चालक की पहचान चरणसिँह पुत्र लालसिँह निवासी गढिया मौहल्ला होडल के रूप में हुई।मादक पदार्थ होने की पुख्ता खबर के आधार पर डयुटी मजिस्ट्रैट श्री लखनसिंह SDO सिचाई विभाग होडल की मौजूदगी में ट्रैक्टर के साथ सैफ्टी टैंक को खोलकर चैक किया तो सैफ्टी टैंक के अन्दर पाँच कट्टे प्लास्टिक रखे मिले जिनको बाहर निकालकर चैक किया तो सभी कट्टो मे नशीला पदार्थ हरी गांजा पत्ती मिली।
जिनका कुल वजन 179 किलो 550 ग्राम हुआ। ट्रैक्टर सोनालिका की तलाशी ली तो ट्रैक्टर के टूल बाक्स से ट्रैक्टर की असल RC बरामद हुई। जो मुताबिक RC ट्रैक्टर उपरोक्त का मालिक श्री बी. पटेल अन्य स्व0 राम आधार निवासी बनियापुर पोस्ट अय्यर वाराणसी (यु.पी.) के नाम मिला। उसके बाद कार की तलाशी नोडल अफसर की निगरानी मे ली तो कार को चैक करने पर कार की डिग्गी मे एक पैकेट प्लास्टिक टैप से लिपटा हुआ मिला।