April 18, 2025
rajya sabha haryana

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान का दिन नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तरह से चुनावी बिसात बिछा दी है। विधायक इस बिसात पर मोहरे की भूमिका में हैं।

कार्तिकेय के प्रस्तावकों में जजपा व निर्दलीय विधायक शामिल हैं। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन का गणित गड़बड़ाने के आसार बन गए हैं। कार्तिकेय को 26 से 27 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया जा रहा है। अजय माकन के नामांकन के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है। पार्टी में कोई भितरघात नहीं है और तीसरे उम्मीदवार को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *