शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम जून से वे गुजरात राज्य के दौरे पर है। गुजरात पहुंचकर उन्होंने वहां पर आयोजित देश भर से आए शिक्षा मंत्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने केन्द्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधियों से मुलाकात की। राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय भारत में लागू होने वाली नई शिक्षा नीति पर विचार विमर्श रहा। उन्होंने बताया कि उन्होंने वहां पर हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घोषित नई शिक्षा नीति का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि इसके बाद वह स्टैच्यू आफ यूनिटी पहुंचे व वहां पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम कैबिनेट केन्द्रीय गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक के दर्शन किए, जो भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्तूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्म दिवस के मौके पर इस विशाल मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था, मूर्ति की लंबाई 182 मीटर है और यह इतनी बड़ी है कि इसे 7 किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकता है। इस मूर्ति में लिफ्ट भी लगी है, जिसके माध्यम से शिक्षा मंत्री ने मूर्ति की ऊंचाई पर पहुंचकर सरदार सरोवर बांध का खूबसूरत नजारा व खूबसूरत वादियों का अवलोकन किया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने वहां पर विजिटर बुक में अपने विचार सांझा किए। यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा हैं। जिसको हमारे भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा बनवाया गया है, इस महान कार्य पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। उन्होंने विद्या समीक्षा केंद्र भास्कराचार्य नैशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जिओ इंफोरमेटिकस, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान का दौरा किया।
उन्होंने वहां के प्रतिनिधियों को हरियाणा राज्य आने का निमंत्रण दिया और प्रदेश के छात्रों को वहां के संस्थानों और प्रोग्राम की जानकारी के लिए वहां पर भेजने और ओरियंटेशन प्रोग्राम करते रहने की सहमति प्रदान की। उन्होंने इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दौरा करते हुए बताया कि हरियाणा में भी 50 इनक्यूबेशन केंद्र खोले गए हैं जिनमें से 9 विशेष तौर पर ऑटोमोबाइल से जुड़े हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र और उनके इंस्ट्रक्टर को वह इन संस्थानों का दौरा जरूर कराएंगे ताकि वह यहां की नई तकनीक से अवगत हो सके।