November 23, 2024

BKU president Gurnam Singh Charuni joins ongoing dharna of farmers in Kaithal over non-issuance of tubewell connections on Friday Tribune photo

खेतों में लगने वाले पॉवर ग्रिड टॉवरो के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन। जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को किसानों ने अपना ज्ञापन सौंपा। किसानों ने इस दौरान बिजली मंन्त्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।किसान नेता हरपाल सूढ़ल ने कहा कि निजी कंपिनयों को सरकार फायदा पहुंचा रही है।किसानों को उचित मुआवजा नही मिल रहा इसलिए इस काम को स्थगित किया गया है।
उन्होंने कहा कि खेतों में लगने वाले बिजली पावर ग्रिड टावरों के उचित मुआवजा को लेकर आज हम यहाँ आये है। जिला यमुना नगर में पॉवर ग्रिड कि जो लाइने भम्बोली से रेलवे कोरिडोर व दूसरी बकाना से सेक्टर 18 जगाधरी के लिए। आ रही हैं जिसमे किसानों के साथ धक्केशाही की जा रही है बिना किसी नियम व मुआवजे के किसानों की ज़मीन में बड़े टावर लगाये जा रहे है जिसका सभी किसान कड़ा विरोध करते हैं। क्योंकि टावर लगने से ज़मीन की 90% कीमत कम हो जाती है। जब तक किसानों कि मांगे नही मानी जाती तब तक इनका काम नही लगने देंगे। इसके लिए किसान हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं ।
मांगे कुछ इस तरह से है।
1.माननीय उपायुक्त महोदय द्वारा जो कमेटी बनाई गई है उसमें 4 किसान व 2 किसान प्रतिनिधि रखे जाए व कृषि अधिकारी, उधान अधिकारी ., वन अधिकारी व गन्ना अधिकारी का होना अति आवश्यक है ।
2. किसानों को हर साल किराया दिया जाए जैसे केरला व कर्नाटक में देना तय हुआ है, व हमारे हरियाणा में जैसे मोबाइल टावरों का दिया जाता है
3. ज़मीन का मार्केट रेट अनुसार मुआवजा दिया जाए ।
जिन खेतों से टावरों की तारें गजरेंगी उन सभी का मुआवजा दिया जाए।
5. फसलों व पेड़ों का भी मुआवजा दिया जाए । 6. जो लाइन बकाना से सेक्टर 18 में आ रही है वह सिंगल पोल लगा के निकली जाए ।
निवेदन है कि HVPN के M.D. द्वारा सभी लाइनों का कार्य 16.05.2022 को किसान प्रतिनिधियों से मीटिंग के बाद स्थगित है, इसे यथास्तिथि रखा जाए क्योंकि किसान इस पालिसी व कमेटी का पुरजोर विरोध कर रहे है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *