November 21, 2024
नगर निगम चुनाव भाजपा ने अकेले लड़ने के फैसले पर गठबंधन में दरार पैदा होने लगी है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने गांव बुडाना में मनदीप ढांडा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहें।
 अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी के साथ भाजपा के साथ गठबंधन निभाया है। अलग-अलग चुनाव लड़ने का यह भाजपा का फैसला है। हम तो गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहते थे और इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई थी लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं ने अकेले ही चुनावी रण में उतरने के लिए रणनीति तैयार की थी। जिसका पार्टी की मीटिंग में फैसला भी ले लिया गया। अब दोनों पार्टियां नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ेंगी।
जेजेपी पार्टी भी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और सभी जगहों पर अपने प्रत्याशी उतारने का काम किया जाएगा। गठबंधन में रहते हुए हम पूरी मर्यादा के साथ यह चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों को मर्यादा में रहकर ही अपना अपना चुनावी अभियान शुरू करना चाहिए। जेजेपी पार्टी गांव की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों की पार्टी है। हमारी पार्टी के 10 विधायक जहां से चुने गए हैं। उनमें ग्रामीण व शहरी दोनों तरह के क्षेत्र आते हैं।
जब भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं था तभी गठबंधन से सरकार बनाई गई थी। आज कुछ नेता बहुत बड़ी बातें कर रहे हैं। उनको उचाना के प्लेटफार्म पर फिर जवाब देने का काम करेंगे। जेजेपी पार्टी का मजबूत संगठन है और पार्टी पिछले दिनों सभी हलकों में सदस्यता अभियान चलाकर और भी मजबूत करने का काम किया है। भविष्य में गठबंधन के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो भाजपा नेताओं के पास हैं उनसे पूछना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *