आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत अम्बाला पुलिस द्वारा माल मुकदमा में पकड़ी गई पुलिस थानों में जमा अवैध शराब को नष्ट करने के लिए विशेष कमेटी का गठन करवाया गया। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक अम्बाला/प्रबन्धक थाना शहजादुपर श्री मयंक मिश्रा भा0पु0से0, खण्ड विकास एवम पंचायत अधिकारी नारायणगढ श्री संजय टाक, उप-आबकारी एवम कराधान अधिकार डा0 दिनेश काजल व उप-पुलिस अधीक्षक नारायणगढ श्री अनिल कुमार को मनोनित किया गया। मनोनित कमेटी के सदस्यों ने 23 व 24 मई 2022 को थाना शहजादपुर अम्बाला में वर्ष 2017 से 2021 के दौरान आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत दर्ज 18 मामलों में लम्बे समय से लम्बित जमा अग्रेंजी शराब की 34 हजार 839 बोतल व देसी शराब की 04 हजार 25 बोतल अवैध शराब को नष्ट करवाया। यह अभियान जारी है। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत पकड़ी गई अवैध शराब पुलिस थानों में माल मुकदमा में लम्बे समय से रखी होने के कारण पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को स्थान के अभाव के कारण रहन-सहन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है और लम्बे समय से रखी उनकी पेटियाँ गलसड़ जाती हंै जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के रहन सहन व उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि माल मुकदमा में जमा अवैध शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस आयुक्त अम्बाला व आबकारी विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करके विशेष टीम का गठन करवाया जाए जिससे अवैध शराब को नष्ट किया जा सके और अधिकारियों/कर्मचारियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इससे पहले भी विशेष कमेटी का गठन करवा कर मनोनित सदस्यों की कमेटी द्वारा जमा अवैध शराब को नष्ट करवाया जा चुका है।