झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां झज्जर-कोसली मार्ग पर एक मोपेड़ सवार को कार ने टक्कर मारी। जिसकी वजह से गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। मामला झज्जर के गांव धनीरवास के पास
का है। बताया जाता है कि कार सवार घटना को अंजाम देने के बाद कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि गांव धनीरवास के पास एक सड़क हादसा हुआ है।
यहां कार चालक ने एक मोपेड़ सवार को टक्कर मारी। जिसे गंभीर हालत में झज्जर के अस्पताल में उपचार के लिए
भर्ती कराया गया है। लेकिन बाद में उन्हें यह सूचना मिली कि घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मनोज निवासी गांव धनीरवास के रूप में हुई है। पुलिस का यह भी कहना है कि मनोज अपनी मोपेड़ पर सवार होकर कोसली से गांव धनीरवास के के लिए निकला था। गांव केपास ही यह हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया,वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ
लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला भी दर्ज कर लिया। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है और वह फरार बताया जाता है।